LIC के किसी भी ग्राहक को मैच्योरिटी क्लेम की प्रोसेसिंग के लिए डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए अपनी होम ब्रांच की आवश्यकता नहीं रहेगी । हालांकि मेच्योरिटी क्लेम क प्रक्रिया मूल ब्रांच के जरिए ही होगी । ग्राहक भारत के अंदर किसी भी राज्य में किसी भी शाखा में मैच्योरिटी पर दावा करने के लिए अपनी निकटतम शाखा में महीने के अंत तक अपने डॉक्यूमेंट जमा करा सकते हैं। आपको बता दें कि LIC की इस घोषणा से उन LIC के कस्टमर को सबसे बड़ी राहत मिलेगी जिनकी पॉलिसी में मैच्योर हो चुकी है परिपक्व हो चुकी है।
हमारे पोर्टल पर आने वाले सभी पाठकों की जानकारी के लिए हम बता दें कि, हमारे भारत देश में LIC 2,000 से ज्यादा ब्रांच है ,LIC के देशभर में 113 डिविजन ऑफिस ,2048 ब्रांच और 1526 छोटे कार्यालय हैं। इसके अलावा एलआईसी के 74 कस्टमर जॉन भी है। जहां पॉलिसी धारकों से उनकी पॉलिसी की मैच्योरिटी दावे की फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। ग्राहक ने किसी भी ब्रांच से पॉलिसी ली हो लेकिन वह दावा करने के लिए फॉर्म कहीं भी जमा करवा सकता है।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे