चुनावी बिगुल बजा : जालौन में 26 अप्रैल को होगी वोटिंग #Jalaun chunav 2021

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
 उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की अधिसूचना जारी होने के बाद वोटरों के मन में एक जिज्ञासा है हमारे जिले में आखिर मतदान कब होगा तो चलिए हम आपको बताते हैं आपके जिले में मतदान कब होगा । प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले में तृतीय चरण में मतदान होगा। और यह मतदान 26 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही जालौन जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां तेज कर दी हैं ।जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी समय रहते अपनी निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें ।

 
जालौन चुनाव की तारीख जानिए
फोटो क्रेडिट -हिंदुस्तान 

आपको बता दें कि बीते कल यानी शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी है इसके अंतर्गत प्रदेश अलग-अलग चार चरणों में मतदान कराना निर्धारित किया गया है। जिसमें जालौन जिले में तृतीय चरण में और 26 अप्रैल को मतदान कराना सुनिश्चित किया गया है । जारी अधिसूचना के अनुसार कार्यक्रम के अनुसार जिले में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल को 8:00 बजे तक शाम 5:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे । नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद 16 एवं 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।



18 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे तक उम्मीदवारों की वापसी एवं शाम 3:00 बजे के कार्य समाप्ति तक उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग को लेकर तैयारी पूर्ण करने में जुटा हुआ है । आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि निर्वाचन को लेकर पहले ही सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं । इसके साथ ही कई ट्रेनिंग भी कराई जा चुकी हैं । उन्हें सभी निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भी दी गई जिम्मेदारी को लेकर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ले ।

जालौन जिले में अगर सीटों के आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में कुल ग्राम पंचायत की 574 सीटें हैं। क्षेत्र पंचायत की 630 सीटें है।और जिला पंचायत की कुल 25 सीटें हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)