दुल्हन पर फोकस कर रहा था फोटोग्राफर, आगबबूला हुए दूल्हे ने जड़ दिया थप्पड़; देखें

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई मजेदार वीडियो वायरल होता रहता है। शादियों के दौरान, कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि खुद दूल्हा-दुल्हन अपना आपा खो देते हैं और सबके सामने ही अपना गुस्सा निकाल देते हैं। इन दिनों ऐसी एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा उसकी दुल्हन की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर को चांटा जड़ देता है और दुल्हन वहीं स्टेज पर हंसते हंसते लोट-पोट हो जाती है।

बता दें कि यह वीडियो एक शादी के दौरान का है, जब स्टेज पर कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन की फोटो खींच रहा होता है। फिर तभी अचानक फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर दूल्हे को दूर हटने के लिए कहता है और सिर्फ दुल्हन की तस्वीरें खींचने लगता है। उसके बाद, वह दुल्हन के नज़दीक जाकर उसके चेहरे को पकड़कर पोज बताने लगता है जिसे देख बगल में खड़े दूल्हे को फोटोग्राफर के ऊपर गुस्सा आ जाता है और वह उसे जोर से एक थप्पड़ जड़ देता है। ये देखकर दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी और हंसते-हंसते वह इस कदर लोटपोट हो गई कि स्टेज पर ही गिर गई और फिर भी लगातार हंसती ही रही। दुल्हन को इस तरह अपनी शादी में हंसते हुए देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)