आप सभी ने यह कहावत तो खूब सुनी होगी ना कलम की ताकत तलवार की ताकत से ज्यादा होती है । आप भी इस कहावत में विश्वास रखते हैं तो जुड़िए हमारे साथ अपनी समस्या हमारे पास पहुंचाईये । जनता से जुड़ी हुई समस्याओं पर तेजी से काम कर रहे हमारे ब्लॉग समूह सत्यमेव जयते से जुड़ीये और अगर आप के पास ऐसी कोई जन समस्या या ख़बर है तो हमे bskushwaha1228@gmail.com पर भेज सकते हैं l जय हिंद जय भारत
दिल्ली - भारत में व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर WhatsApp Pay लॉन्च किया है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि व्हाट्सएप से पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कई लोगों ने WhatsApp Pay की शुरुआत भी कर दी है, लेकिन कई लोगों को अभी भी इसके बारे में जानकारी नहीं है। सबसे पहले अपने WhatsApp एप को अपडेट करें। इसके बाद WhatsApp एप को खोलें है और सेटिंग्स में जाएं। वहां आपको Payment का विकल्प दिखेगा। अब पेमेंट पर क्लिक करने पर New Paymet और Add Payment Method विकल्प मिलेगा। आपको Add Payment Method पर क्लिक करने पर कई सारे बैंकों के नाम दिखेंगे। अब अपने बैंक का चयन करें। इसके बाद आपके फोन पर एक वेरिफिकेशन मैसेज आएगा। वेरिफिकेशन के बाद आपको यूपीआई पिन बनाना होगा। अब किसी को पेमेंट करने के लिए उस व्यक्ति का चैट ओपन करें और अटैचमेंट आइकन ( फोटो, वीडियो आदि भेजने वाले आइकन) पर टैप करें। वहां आपको पेमेंट का विकल्प दिख जाएगा और आप पेमेंट कर पाएंगे।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे