धूमधाम के साथ मनाया गया लायंस क्लब बागपत का अधिष्ठापन समारोह

JANTA NEWS
By -
0

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

बागपत: लायंस क्लब बागपत (Lions Club Adhishtapan Samaroh) के भव्य अधिष्ठापन समारोह का आयोजन स्थानीय सभागार वात्स्यान पैलेस में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष लायन डॉक्टर विनय सिसोदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि लायन एके मित्तल, उद्घाटन अधिकारी लायन अरविंद संगल, मुख्य वक्ता लायन पंकज बिजलवान, अधिष्ठापन पदाधिकारी लायन आदित्य गुप्ता और दीक्षा अधिकारी लायन नवनीत अग्रवाल उपस्थित रहे। 

लायंस क्लब बागपत
(Lions Club Adhishtapan Samaroh)

समारोह में लायन अजय शर्मा को लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही विजयपाल यादव को सचिव और परमवीर वर्मा को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर दो नए सदस्यों, कर्मवीर तोमर और पदम सिंह चौहान को लायंस क्लब की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर लायन एके मित्तल पूर्व मंडल अध्यक्ष ने दो गरीब छात्राओं को साइकिल वितरित की। 

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने सामाजिक सेवा और समुदाय के उत्थान में लायंस क्लब की भूमिका पर प्रकाश डाला। लायन डॉक्टर विनय सिसोदिया ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और क्लब के सामाजिक कार्यों को और सशक्त करने का आह्वान किया। लायंस क्लब बागपत ने इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में अपने आगामी योजनाओं और लक्ष्यों को साझा किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में योगदान देने की प्रतिबद्धता शामिल है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, राजपाल शर्मा, नीरज नैन, एडवोकेट गजेंद्र सिंह बली, महबूब खान, डॉक्टर महेंद्र सिंह धामा, अरविंद गुप्ता, महेश चंद शर्मा, समय सिंह, प्रमोद प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार शर्मा, जयपाल शर्मा, सोहनपाल, इंटरनेशनल अवॉर्डी, महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)