बस्ती ( कप्तानगंज ) - नगर पंचायत कप्तानगंज में वायरलेस चौराहे के दक्षिण किसान सेवा केन्द्र ( शास्त्री पेट्रोल पंप ) के सामने देवांश रेस्टोरेंट का शुभांरभ हुआ । देवांश रेस्टोरेंट नगर पंचायत कप्तानगंज का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जो पूर्णतया वाता अनुकूलित है जिसमें सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं एवं ग्राहकों के लिए विशेष व्यवस्था है ।
देवांश रेस्टोरेंट में वेज , नानवेज , चाइनीज की सुविधाएं उपलब्ध हैं और इंगेजमेंट , जन्मदिन , गोद भराई आदि शुभ अवसरों पर बुकिंग की उचित व्यवस्था है । नगर पंचायत कप्तानगंज में देवांश रेस्टोरेंट जैसा कोई रेस्टोरेंट नही है जहां ऐसी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो ।
देवांश रेस्टोरेंट खुलने से नगर पंचायत कप्तानगंज क्षेत्र के आस - पास के लोगों को किसी भी शुभ अवसरों पर उचित मूल्य पर आसानी से बुकिंग की जा सकती है और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा । देवांश रेस्टोरेंट के व्यवस्थापक / मैनेजर आशा राम चौधरी ने कहा कि नगर पंचायत कप्तानगंज में सारी सुविधाओं से युक्त उचित मूल्य पर कोई रेस्टोरेंट नही था नगर पंचायत कप्तानगंज के क्षेत्रवासियों को देवांश रेस्टोरेंट जैसे रेस्टोरेंट के लिए गांव से दूर बस्ती शहर में जाना पड़ता था ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर देवांश रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है ।
देवांश रेस्टोरेंट उद्घाटन के समय सचिव मो. शकिल , ग्राम प्रधान रणजीत , ग्राम प्रधान भरू सुखलाल , क्षेत्र पंचायत सदस्य पगार राम वृक्ष , ग्राम प्रधान मालती देवी , मैनेजर / व्यवस्थापक आशा राम चौधरी , सर्वेश पाण्डेय कम्प्यूटर आपरेटर , रोजगार सेवक राम निरंजन आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे