पड़ौसी के घर संदिग्ध हालात में मिला युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
उरई (जालौन)। 9 मई ।कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम मसगांया में पड़ोसी के घर एक युवक को संदिग्ध हालत में पाया गया जिसे परिजन मेडिकल कॉलेज उरई ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसगांया गांव के स्वर्गीय प्रहलाद विश्वकर्मा का पुत्र दयानंद विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष बुधवार की शाम को पड़ोस के हरिराम अहिरवार के घर बेसुध अवस्था में मिला। जानकारी के मुताबिक हरिराम अहिरवार का परिवार बुधवार को कालपी नगर में स्थित बलखंडी देवी पर पूजा पाठ करने, डला चढ़ाने गया हुआ था ।घर में ताला लगा हुआ था। वही अंदर दयानंद विश्वकर्मा 28 वर्ष की बेसुध हालत में पड़ा होने की खबर घरवालों को लगी।जब उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि दयानंद विश्वकर्मा संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है। 

आनन फानन में परिजन और मोहल्ले वाले इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई ले गए ।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी है। फिलहाल में युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह उरई में रखा गया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)