मिट्टी पटाई के नाम पर की जा रही सरकारी धन की सफाई- ग्रामीण

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
दिलीप कुमार

बस्ती ( कप्तानगंज ) - विकास क्षेत्र कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खदरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा मिट्टी पटाई के नाम पर सरकारी धन की सफाई की जा रही है । क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा कप्तानगंज ब्लाक पर बैठक कर मिट्टी पटाई कार्य करवाया जा रहा हैं । धरातल पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं और न ही कोई मिट्टी पटाई कार्य चल रहा है । ग्राम पंचायत खदरा में रमवापुर पिच मार्ग से रग्घू सिंह के पुल तक मिट्टी पटाई कार्य एवं ग्राम पंचायत खदरा के राजस्व गांव प्रताप पुर में राम जनक के चक से फेंसा बार्डर तक चकमार्ग पटाई कार्य का आनलाइन मस्टर रोल जारी है । साइड पर एक भी मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं । 


क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा राजनीति का बड़ा नेता बनकर भौकाल के बल पर फर्जी भुगतान की तैयारी चल रही है । ग्रामीणों ने बताया कि मीडिया / अधिकारी / कर्मचारी / अन्य कोई भी व्यक्ति मिट्टी पटाई कार्य को स्वयं देख सकता है कि आनलाइन जारी मस्टर रोल फर्जी है दोनों साइडों पर 92 मनरेगा मजदूरों का मस्टर रोल जारी है ।
    

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खदरा में अप्रैल माह में भी दो साइडों का आनलाइन मस्टर रोल जारी था जिसमें पटरी सफाई कार्य था पटरी सफाई कार्य में भी कोई मनरेगा मजदूरों ने कार्य नही किया था सोशल मीडिया पर फर्जी पटरी सफाई कार्य की खबर वायरल होने के बाद जारी फर्जी आनलाइन मस्टर रोल जीरो हो गया था तब भी ग्रामीणों ने बताया था कि पटरी सफाई का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य का कार्य है क्षेत्र पंचायत सदस्य का सीधा मतलब की विकास कार्य के नाम पर सरकारी को हड़पना है । 
           

आप जानते हैं कि प्रमुख सत्ताधारी राजनीतिक दल का प्रमुख होता है सत्ताधारी पार्टी का प्रमुख होने के कारण प्रमुख का ब्लाक मुख्यालय में वर्चस्व रहता है । प्रमुख अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ब्लाक के समस्त कर्मचारियों पर दबाव बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके सरकारी धन डकारते है और ब्लाक कर्मचारियों को मजबूर होकर फर्जी कागजात पर हस्ताक्षर करना पड़ता है यदि विकास के नाम पर सत्ताधारी राजनीतिक दल का प्रमुख ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर लूटता रहेगा तो ग्राम पंचायत का विकास होने के बजाए विनाश होगा । इस सम्बंध में सचिव एवं तकनीकी सहायक ( जे ई ) ने बताया कि मिट्टी कार्य में यदि मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं तो पटरी सफाई कार्य का भुगतान नही होगा और जारी आनलाइन मस्टर रोल जीरो होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)