आगरा मे पुलिस ने परिंदो को कैद होने से बचाया

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान 

आगरा के किरावली मे जयपुर मार्ग पर नानपुर गाँव के पास पेड़ पर घोंसले थे ,उन घोसलों से युवक तोते के के बच्चो को निकल रहा था, तोतो के बच्चो को निकलते वक़्त पुलिसकर्मी ने तीनो युवको को दबोच लिया । उनके पास से छ :तोते के बच्चे बरामद हुए है। 


पहले सभी नन्हे परिंदो को वापस घोसलों मे रखवाया, उसके बाद तीनो आरोपियों को हिरासत मे लेकर थाने ले आये, आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धाराओ मे मुकदमा दर्ज़ किया गया है। 

थाना प्रभारी किरावली ने बताया गया है कि पकडे गए आरोपियों के नाम समीर और इमरान निवासी पृथ्वीनाथ फाटक के पास आजम पाड़ा थाना शाहगंज है।पुलिस ने तोते के बच्चो को पेड़ो पर बने कोटर मे वन विभाग कि नगरानी मे रखवाया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)