रिपोर्ट, दिलीप कुमार
बस्ती जिले के हरैया ब्लॉक अंतर्गत बरहपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान कान्ती देवी , सचिव राम जस वर्मा व तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में मनरेगा एक्ट की उड़ाई जा रही धज्जियां
ग्राम प्रधान के द्वारा तालाब सफाई एवं खुदाई के नाम पर बिना कार्य कराए 170 मनरेगा मजदूरों की लग रही फर्जी हाजरी लगवाई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा मजदूरों को ट्राली टैक्ट्रर पर बैठाकर साइड पर ले जाकर फोटो खिचवाकर , लग रही फर्जी हाजिरीलगाई है। मीडिया टीम ने धरातलीय निरीक्षण किया तो मौके पर तालाब पर एक भी नही दिखे मनरेगा मजदूर
फर्जी तरीके से लग रही मनरेगा हाज़िरी के बारे में ग्राम प्रधान, सचिव, व तकनीकी सहायक से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहा तो किसी का फोन नहीं हुआ रिसीव
बाद में तकनीकी सहायक रघुनाथ पटेल ने फोन के माध्यम से मीडिया को बताया कि पहले चल रहे मनरेगा कार्य का अवलोकन करके देंगे पूरी जानकारी
वहीं मीडिया टीम ने खंड विकास अधिकारी हरैया से जानकारी ली तो खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर मामला सही मिलने पर जीरो होगा मस्टर रोल ।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे