पीएनबी के मिनी ब्रांच का चिलमा में हुआ उद्घाटन

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
दिलीप कुमार

बस्ती। जिले में पंजाब नेशनल बैंक ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए चिलमा बाजार के यूपी बड़ौदा बैंक के पास पीएनबी मिनी शाखा का शुभारम्भ शाखा प्रबन्धक सीवेन्दू त्रिपाठी फेटवा, विजय बहादुर सिंह कैशियर व अमरेन्द्र प्रताप सिंह रिम्पू ने फीता काटकर शुभारम्भ किया है।
   
चिलमा बाजार में पीएनबी बैंक की शाखा न होने से व्यापारियों एवं ग्राहकों को पीएनबी बैंक फेटवा आना पड़ता था। बैंक ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए चिलमा बाजार में मिनी ब्रांच का शुभारम्भ किया है। मिनी ब्रांच होने से ग्राहकों को समय का बचत होगा तथा सुविधाएं भी आसानी से मिल सकेगी। शाखा प्रवन्धक ने कहा कि ग्राहकों को सेवा देने के लिए बैंक ग्राहकों के नजदीक पहुंच रहा है। इससे ग्राहकों को सुविधाएं मिल रही है। जमा निकासी सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिनी ब्रांच में उपलब्ध है। मिनी ब्रांच का संचालन विजय श्रीवास्तव द्वारा किया जायेगा। 
    
मिनी ब्रांच के संचालक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि चिलमा बाजार के व्यापारियों एवं ग्राहकों को बेहतर सुविधा दिया जायेगा। खाता खोलने से लेकर जमा निकासी के साथ अन्य सुविधाएं है। अमरेन्द्र प्रताप सिंह रिम्पू ने कहा बाजार में मिनी ब्रांच खुलने से लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेगी। 
    
इस दौरान विश्वनाथ अग्रहरि भाजपा नेता, वैष्णोनन्द त्रिपाठी, अवधेश कुमार दूबे, अजय दूबे, संदीप पाण्डेय, विकास, अभिषेक, बलजीत कन्नौजिया, सुनील कुमार, राम अर्नुज,अतुल, राज कुमार, शिवम पटवा, आदर्श तिवारी सहित लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)