आनलाइन जारी मस्टर रोल की पहले होगी जांच, जांच के बाद जीरो होगा मस्टर रोल - सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती ( विक्रमजोत ) - ग्राम पंचायत देवखाल में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मनरेगा फर्जीवाड़ा का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आनलाइन जारी मस्टर रोल की पहले जांच होगी और जांच कर मनरेगा कार्य फर्जी मिला तो जारी फर्जी मस्टर रोल जीरों होगा । 
रोजगार सेवक ने ग्राम पंचायत देवखाल में चल रहे मनरेगा घोटाला का खुलासा किया और मीडिया टीम से कह कि आनलाइन मस्टर रोल रोजगार सेवक के आईडी पासवर्ड से जारी होता है और मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाना एवं पेरोल पर हस्ताक्षर करना रोजगार सेवक का कार्य है । परन्तु ग्राम पंचायत देवखाल में रोजगार सेवक को दर किनार करके ब्लाक मुख्यालय से कम्प्यूटर आपरेटर के द्वारा मस्टर रोल जारी कराया जाता है और मनचाहा मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाया जाता है । 

रोजगार सेवक को बहुत ही कम मनरेगा कार्यों की जानकारी हो पाती है और कभी - कभी पेरोल पर रोजगार सेवक का हस्ताक्षर कराया जाता है बाकी मस्टर रोल पर हस्ताक्षर कौन करता है हम नही जानते । ग्राम पंचायत देवखाल में नाला खुदाई / सफाई कार्य के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है । नाला खुदाई / सफाई कार्य पहले जेसीबी मशीन से कराकर बाद में आनलाइन फर्जी मस्टर रोल जारी किया गया है और आनलाइन जारी फर्जी मस्टर रोल पर फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी धड़ल्ले से लग रही है । 

इस सम्बंध में रोजगार सेवक ने मीडिया टीम को बताया कि हम वर्तमान समय में परीक्षा दिलाने बाहर आये है । आनलाइन मस्टर रोल जारी है । मनरेगा मजदूरों की हाजिरी महिला मेट लगा रही है लेकिन नाला खुदाई / सफाई कार्य जेसीबी मशीन से पहले हुआ है हम कभी - कभी साइड पर जाते है और ग्राम प्रधान द्वारा कभी - कभी मस्टर रोल पर हस्ताक्षर कराया जाता है एवं सारा मनरेगा कार्य ग्राम प्रधान नेहा सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह स्वयं देखते हैं प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह ने भी फोन के माध्यम से बताया कि नाला खुदाई / सफाई कार्य पहले जेसीबी मशीन से हुआ है अब आनलाइन मस्टर रोल जारी है और लगभग 195 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है और मीडिया जानती है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य कैसे होता है ।

इस सम्बंध में सचिव आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम अभी साइड पर जाकर स्वयं जांच करता हूं यदि साइड पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं तो फर्जी जारी आनलाइन मस्टर रोल को जीरो कर दिया जायेगा किसी भी हाल में फर्जी भुगतान नही होगा । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी विक्रमजोत ने बताया कि ग्राम पंचायत देवखाल में मनरेगा फर्जीवाड़ा मामला संज्ञान में नहीं है यदि जेसीबी मशीन से नाला खुदाई / सफाई कार्य पहले से हुआ है और वर्तमान समय में फर्जी आनलाइन मस्टर रोल जारी है तो जांच कराकर मस्टर रोल जीरो कर दिया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)