मथुरा अलवर पुल के पास पुलिस मुठभेड़ मे बीस हज़ार का इनामी डकैत गिरफ्तार

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिर्पोट, सचिन सिंह चौहान 

मथुरा शहर कोतवाली क्षेत्र के बुधवार रात अलवर पुल के पास पुलिस ने आगरा के बीस हज़ार के इनामी डकैत राजू को मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है।उसके दोनों पैरो मे गोली लगी है।पुलिस ने उसके साथी विजय को 26अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस विजय को कस्टडी रिमांड मे लेने मे जुटी है,पुलिस ने राजू निवासी बूढ़ी का नगला थाना न्यू आगरा के पास से दस लाख रूपये का ज़ेवर, एक बाइक तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुए है पूछ-ताछ व उपचार के बाद राजू को जेल भेज दिया गया है।

पूछ - ताज मे आरोपी ने स्वीकार किया है की बीस अप्रैल को उसने हाईवे क्षेत्र की महाराजा स्टेट कॉलोनी मे लोकेश के घर चोरी की और इससे पहले दस मार्च को रिफाइनरी क्षेत्र मे ओमकारेश्वर कॉलोनी मे सीआईएसएफ के जवान मानवेन्द्र सिंह के घर मे चोरी की छह अप्रैल को दीनदहाड़े कोतवाली शहर क्षेत्र की माधवपुर कॉलोनी मे राजेश शर्मा के बंद मकान से चोरी की थी।तीनो वरदातो से सम्बंधित करीब दस लाख के जेवरात आरोपी के पास से बरामद हुई है।

एसपी सिटी डॉ. अरविन्द कुमार जी ने बताया की राजू शातिर किस्म का अपराधी है।यह दीनदहाड़े बंद मकानों मे चोरी, डकैती करने मे माहिर है। मथुरा के सदर बाजार थाने मे इसके खिलाफ चार मुक़दमे, हाईवे थाने मे 14मुक़दमे, शहर कोतवाली मे 2 मुक़दमे, थाना न्यू आगरा मे 8मुक़दमे, सिकंदरा थाने मे 1मुकदमा दर्ज़ है। दो राज्यों की पुलिस को तलाश थी,इसके गैंग मे कई और अपराधी भी शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)