नगर पालिका टूंडला प्रशासन की लापरवाही की वजह दलदल मे फसे दो गौवंश

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट, सचिन सिंह चौहान

टूंडला: मामला आगरा रोड क्राइस द किंग स्कूल के पीछे गांधी पुरम का यहाँ पर टूंडला नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक महीने पहले समरसेबल लगाने के लिए बड़ा गड्डा खोदा गया था । समरसेबल लगने के बाद नगर पालिका ने गड्डा खुला छोड़ दिया गड्डे मे मिट्टी और पानी से दलदल बन गया और उस दलदल मे दो गौवंश फस गए है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और अंतररार्ष्ट्रीय गौमाता सेवा संघ व चौकी इंचार्ज पहुंचे वहां पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से गौवंशो को बाहर निकाला गया।स्थानीय लोगो का कहना है ये घटना गड्डे को खुला होने की वजह से हुई है। इस गड्डे को खुला छोड़ने ने कारण बड़ी जनहानि भी हो सकती है क्योंकि कॉलोनी मे छोटे -छोटे बच्चे खेलते है इस घटना से स्थानीय लोगो का बच्चे के गिरने का डर सता रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)