Search Suggest

टूण्डला पुलिस व एसओजी टीम ने सवा करोड़ की शराब पकड़ी, खाने के तेल के साथ ले जा रहे थे शराब...

ट्रक ड्राइवर ने पूछताज मे बताया की मुझे गाड़ी को अम्बाला (पंजाब ) से बिहार बॉर्डर तक लेकर जाना था । काम पूरा होने के बाद मुझे एक लाख रूपये मिलने थे
क्राइम रिपोर्टर : सचिन सिंह चौहान

टूण्डला: आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा जनपद में अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों पर बाज नजर रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये थे, जिसके क्रम में थाना टूण्डला एवं एसओजी, सर्विलांस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये खाने के तेल के साथ ले जा रही अंग्रेजी शराब और बियर से भरे ट्रक को पुलिस पकड़ लिया । पुलिस ने मौके से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब की और 200 पेटी बियर की पेटी बरामद की है ।


एस. पी. सिटी ने बताया की अंग्रेजी शराब (9000) लीटर और बियर की 2400लीटर बरामद हुई है। पकडे गए ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम गुरचरण सिंह उर्फ़ चन्नी पुत्र करमचन्द निवासी सुचेतगढ़ थाना अरसपुरा जिला जम्मू ट्रक ड्राइवर ने पूछताज मे बताया की मुझे गाड़ी को अम्बाला (पंजाब ) से बिहार बॉर्डर तक लेकर जाना था । काम पूरा होने के बाद मुझे एक लाख रूपये मिलने थे गाड़ी देने वाले ने नकली बिल तैयार करके दिए थे। जिस पर फ़ूड आयल एवं मशीनर के पर लिखें गए ताकि मे शराब के साथ ना पकड़ा जाऊ और वाट्स एप्प कॉल से बात होती थी ।


वह पूर्व मे राजस्थान मे शराब तस्करी के मामले मे उदयपुर एवं डूंगरपूरा जेल जा चूका है। टीम मे इंस्पेक्टर अनुज कुमार, एस. ओ. जी. प्रभारी शैलेन्द्र चौहान, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार, विवेक सिंह जुरैल आदि शामिल रहे । पकड़ी गयी शराब की कीमत सवा करोड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

एक टिप्पणी भेजें

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे