अधीक्षक डा० सुशील कुमार के अथक प्रयास से सुधर रहा सीएचसी दुबौलिया

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट, दिलीप कुमार 

बस्ती ( दुबौलिया ) - अधीक्षक डा० सुशील कुमार के अथक प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया (सरैया अतिबल ) में सुधार हो रहा है । पहले सीएचसी दुबौलिया में ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रहती है लेकिन अब ओपीडी में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है ।

अस्पताल में टीबी टूरू नाट टेस्ट ( बलगम जांच ) एवं गर्भवती महिलाओं से सम्बंधित जांच प्रतिदिन किया जाता है और अन्य जांच जैसे - एचवी , एचआईवी , एचबीएसएजी , एचसीवी , मलेरिया टायफाइड , प्रेग्नेंसी जांच , शुगर , यूरिन आदि जांच निःशुल्क किया जा रहा है। 

लैब टैक्नीशियन रवि प्रकाश ने कहा कि टूरू नाट एमटीबी की जांच बलगम के द्वारा किया जाता है ये जांच जिले के लगभग सभी सीएचसी पर उपलब्ध है । टूरू नाट टेस्ट की अस्पताल के अलावा बाहर जांच कराने पर लगभग 3000 - 4000 रुपये लगता है । मीडिया टीम ने सीएचसी दुबौलिया ( सरैया अतिबल ) पर पहुंचकर मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया । 

मरीजों ने मीडिया टीम को बताया कि पहले की अपेक्षा अब अधिक सुविधाएं मिल रही है सभी प्रकार की जांच एवं दवाईयां अस्पताल के अन्दर ही मिल जा रही है। बाहर मेडिकल स्टोर से दवाइयां नही लेनी पड़ रही है न ही कोई जांच बाहर से कराया जा रहा है । मौके पर अधीक्षक डाo सुशील कुमार , डा० आर ० के० शुक्ला , एलटी रवि प्रकाश , विजय बहादुर , सुरेश कुमार वर्मा , अशोक कुमार , नेत्र परीक्षण अधिकारी मो. सफिक , स्टाफ नर्स साधना तिवारी, ऊषा देवी , उमेश कुमार , आदि समस्त कर्मचारी डियूटी पर उपस्थित मिले ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)