Agra news | घटना करीब दोपहर आगरा जिले के थाना एत्माद्दोला क्षेत्र के नरायच सब्ज़ी मंडी मे होली के हुड़दंग मे दो पक्षों मे विवाद हो गया । लेकिन कुछ देर बाद काफ़ी संख्या मे युवक आ गए उस समय रवि अपने भाई राहुल के साथ बैठा हुआ था। उन लोगो ने मार पीट शुरू कर दी रवि ने भी अपने हाथ मे ईंट ले ली ईट उठाकर बाइक मे दे मारी इसे देख दूसरे समूह के एकजुट हो गए, और ईंट से हमला कर दिया दूसरे समूह के लोगो ने जमकर पथराव किया इस पथराव मे रवि के सर मे पत्थर लग गया।
पत्थर लगने से कुछ ही देर मे रवि लड़खड़ाते हुए गिर गया उसके गिरते ही हमलावर भाग खड़े हुए रवि के परिजनों को सूचना मिलने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या की सूचना मिलते ही कई थानो का फाॅर्स मौक़े पर पहुंच गया डी. सी. पी. सिटी सूरज राव जी सहित काफ़ी संख्या मे पुलिस फाॅर्स पहुँच गयी पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे