मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
मेरठ के गढ़ रोड़ स्थित सेवन इलेवन सात फेरे में मिस्टर, मिस, मिसेज इंड़िया 2023 फिनाले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्ग में हुई मॉड़लिंग, डांसिग, सिंगिंग आदि की प्रतियोगिता ने भाग लिया। शो का शुभारम्भ वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम गुप्ता जयपुर और आलोक कुमार गौतम ने रिबन काटकर किया।
शो में बॉलीवुड़ एक्टर एवं आशिकी फिल्म के हीरो राहुल रॉय मुम्बई ने सेलिब्रिटी जज व जाने-माने टीवी रियलिटी शो के जज माइकल टिसावर्ड ने डांसिंग जज के रूप में शिरकत की। शो में मिसेज इंडिया 2023 का खिताब संगीता जगदीश, मिस इंडिया 2023 का खिताब प्रतिज्ञा एटा ने हासिल किया। शो में लिसा सिंह दिल्ली व मनप्रीत सरधना रनर अप और गोरवी राजपूत शो टॉपर रही। मॉड़लिंग, डांसिग, सिंगिंग के विजेताओं को राहुल रॉय व शो के आयोजकों व अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शो की आयोजक प्रिया राजपूत और रिया सिंह, नेशनल अवार्डी-गोल्ड़ मेडलिस्ट व वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, सिंगर एमए हाशमी मुजफ्फरनगर, सिंगर एमसागर मुजफ्फरनगर, शो के क्राउन पार्टनर एजीएस के डायरेक्टर अमित गर्ग व ब्रांड अम्बेसडर निशा मौर्य, शो की संचालक शिवानी शर्मा, डॉयरेक्टर रोहित कुमार लिसाड़ी, प्रोडयूसर व डॉयरेक्टर अब्बास अरफी, म्यूजिक टीचर सैय्यद शरीक, सिंगर महबूब, मेकअप आर्टिस्ट महक खान दिल्ली, सरफराज सैफी, एंकर शगुन साक्षी, राजश्री वर्मा मुम्बई, बुधप्रकाश भगत, अंजली माहेश्वरी समाज सेवी हरिद्वार, सजला सैनी, एम सी सैनी, एडवोकेट अनील, ब्रह्मसिंह, रिंकू सिंह, नौशाद सलमानी, बॉलीवुड प्रोड्यूसर अब्बासी अरफी, मो शाहिद, शाहरुख कुरैशी, बॉलीवुड अभिनेता ललित मनचंदा, कैप्टन तरुण पाल सिंह, बॉलीवुड अभिनेत्री एनी राज, समीना सैफी, राजश्री वर्मा, खुशी खान प्रवीण, लक्की सैफी, प्रवीण कुमार उर्फ चुलबुल पांडे, विशाल सिवाल, रीना शर्मा, रहीस हिंदुस्तानी, दीपक कुमार, प्रियंका सक्सेना, शिवानी, सिमरन तोसिफ, शिल्पी, फैशन डिजाइनर मोहमद जावेद, जाहिद खान, संगीता, अजरा अंसारी, पारुल रुहेला, अभिषेक, शिवा मंगवाना, रविकांत रोजवाल, कामिनी, अब्दुला इशरत, नंदिनी राना, तान्या सिंघल, अनुष्का शर्मा, अरमान खान, अनुज शर्मा, तेजस दुबे, श्रुति छाबरा, अर्शी कुरैशी, आकाश पराशर सहित देश के विभिन्न भागों से आये सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे