सपना चौधरी स्टेज पर "पानी छलके" गाने पर किया जबरदस्त डांस , बढ़ी युवा दिलों की धड़कन
सपना चौधरी ( Spana Choudhary ) को भारत देश में कौन नहीं जानता । देश और विदेश में हरियाणवी गानों को लोग पसंद करते हैं । यही वजह है कि एक्ट्रेस के म्यूजिक और डांस वीडियोस सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वह लोगों के दिलों में बस जाते हैं। सपना चौधरी (सपना चौधरी वीडियो)अपनी लोकप्रियता और धमाकेदार डांस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है ।
अभी हाल ही में सपना चौधरी का डांस वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें अभिनेत्री सपना चौधरी को अपने गाने "पानी छलके" में थिरकते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सपना के स्टेज कार्यक्रम का है। इस गाने में सपना चौधरी हल्के सलवार सूट में मंच पर अपना जलवा बिखेर रही है। सपना चौधरी मंच पर अपने जलवे दिखाती है तब युवा दिलों की धड़कन बढ़ जाती है । यह गाना इसी साल 5 फरवरी को रिलीज हुआ था ।
Sapna Choudhary Dance Performance | New Haryanvi Songs| सपना चौधरी
सपना चौधरी का डांस (sapna choudhary dance) वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वे अपने गाने 'पानी छलके' पर हजारों लोगों के सामने जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है। इस गाने को रिलीज हुए 6 माह से अधिक हो गया है लेकिन फिर भी अभी भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि हजारों लोग मंत्रमुग्ध होकर टकटकी लगाकर सपना चौधरी की डांस की देसी अदाओं का आनंद ले रहे ।
वीडियो को इसी साल 7 मई को यूट्यूब पर अपलोड किया था जिस पर 3:45 लाख से ज्यादा भी आ चुके हैं । सपना के स्टेज परफॉर्मेंस 1500 से ज्यादा लाइक आए हैं । सपना अपने लटके झटकों से लोगों को मोहित करने में माहिर है । सपना चौधरी के डांस के बारे में कहा जाता है कि सपना चौधरी जब डांस परफॉर्मेंस करते हैं तो लोग स्टेज से नजरें नहीं हटा पाते । सपना चौधरी के डांस में अजीब सा सम्मोहन हो जाता है ।
ओरिजिनल गाने 7 करोड़ से ज्यादा दर्शकों देख चुके है
Pani Chhalke (Official Video) | Sapna Choudhary
यूट्यूब पर ओरिजिनल गाने की बात की जाए तो अभी तक 7 करोड़ 1000000 से अधिक लोग इस गाने को देख चुके है । इस गाने सपना ने आकाश खत्रीके साथ अभिनय किया है । इस गाने मनीष शर्मा ने अपनी आवाज में गाया है, गाने के बोल विष्णु बाबा ने तैयार किए थे । वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कुछ सपना चौधरी अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह रही है। हालांकि जो भी हमेशा सही सपना चौधरी का डांस चर्चा में बना रहता है और लोगों को सपना का डांस काफी पसंद भी आता है । सपना चौधरी अपनी मेहनत के दम पर स्टेज प्रोग्राम करते हुए इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हुई है । इस मुकाम तक पहुंचना आजकल के अभिनेता और अभिनेत्रियों का सपना होता है ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे