*सुविचार ही स्वास्थ्य है, प्रसन्नता ही शक्ति है। यदि कोई स्वस्थ रहना चाहता है तो मन को पवित्र और प्रसन्न रखें क्योंकि, मन चंगा तो कटौती में गंगा, वाला सिद्धांत बिल्कुल सत्य है।*
दुर्गुणों और कुविचारों के लिए अपने मन के कपाट मत खोलिए, क्योंकि रोग और शोक इन्हीं का नाम है। साधना का सबसे बडा़ विघ्न क्रोध नाम का राक्षस ही है।जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता, सफलता उसको निश्चित मिलती है।सुविचार मानव को प्रेरणा देते हैं और उनके सफलता के मार्ग की सीढ़ी बनकर उनके जीवन में एक माध्यम बनती है।
आज के सुविचार
“अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो
मेहनत पर विश्वास करें
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है। “
” सफलता हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीनो में मिलती है। “
” किसी के दुख में सलाह नहीं , साथ दीजिए। “
बड़ी लड़ाई हौसले से ही लड़ी जा सकती है. संसाधनों की कमी का रोना रोने वाले कभी शिखर पर नहीं पहुंचते हैं.
कर्तव्य और कर्म जिसके साथ है, बस समझो जीत उसके पास है।
सही फैसला लेना काबिलियत नही है, फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे