Funny jokes : बीवी ने पति को मैसेज किया - आपको पड़ोसन कैसी लगती है...?

Mr.Deependra Baderiya
By -
0
Funny jokes : जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... | viral chutkule in hindi
--------------------------------------- साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला - भाई साहब आप बहुत किस्मत वाले हो...!
. आदमी (गुस्से में) - एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो...!
. साइकिल वाला - देखिए भाई साहब, आज मेरी छुट्टी है, तो साइकिल चला रहा हूं, नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं...!
पत्नी - आजकल तुम घर जल्दी आ जाया करो, हमारे मोहल्ले में बहुत चोरियां होने लगी हैं...!
. पति - अब क्या चोरी हो गया...?
                                              Funny jokes पति पत्नी जोक | viral chutkule in hindi

                                             

बीवी ने पति को मैसेज किया - आपको पड़ोसन कैसी लगती है...?
. बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया - एकदम बंदरिया जैसी...! .
बीवी - ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी...!
रेलवे पूछताछ केंद्र पर एक महिला पहुंची...
. क्लर्क - कोहरे के कारण सब ट्रेनें लेट हैं, और कुछ पूछना है...? .
. महिला - इस ड्रेस में मैं मोटी तो नहीं लग रही...!
एक दोस्त शायरी सुना रहा था... उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया!
]. दूसरा दोस्त - वाह वाह... वाह वाह...
--------------------------------------- . पहला दोस्त - उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया... .
--------------------------------------- उनकी मां ने देखा तो बोली-
---------------------------------- . हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया...!
---------------------------------- पप्पू - मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं...? . मां - बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू...! .
--------------------------------------- पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है. पुलिसवाला चौराहे पर चेकिंग कर रहा था...
--------------------------------------- पुलिसवाला (पप्पू से) - इस बैग में क्या है..? . पप्पू - बताते हैं...! . पुलिसवाले ने फिर से पूछा - अरे क्या है इसमें..? .
--------------------------------------- पप्पू - बताते हैं... बताते हैं...! .
पुलिसवाले ने तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया..! उन्होंने जैसे ही बैग को खोला... हवलदार बोला- साहब इसमें तो बतासे हैं..!
. पुलिसवाला (पप्पू से) - इसमें बतासे हैं तो इतनी देर से तू बोल क्यों नहीं रहा था..? .
--------------------------------------- पप्पू - इत्ती देल से यही तो बता लहा था ती इतमें बताते हैं बताते हैं...! . ये सुनकर पुलिसवाला बेहोश...!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)