गढ़मिरकपुर व मण्ड़ौरी गांव के शिविर में हो रही कावड़ियों की खूब सेवा

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन। 

हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गढ़मिरकपुर गांव व मण्ड़ौरी गांव के लोगों द्वारा विशाल विश्राम कावड़ शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर समिति के पवन कुमार गढ़मिरकपुर ने बताया कि शिविर में भंड़ारे, विश्राम, संगीत, फलो के जूस, चिकित्सा, नहाने-धोने, फोन चार्जिंग सहित तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है। बताया कि शिव कावड़ सेवा समिति मण्ड़ौरी व गढ़मिरकपुर के शिविर में उत्तराखंड़ व उत्तर प्रदेश से होते हुए हजारों कावड़िये पहुॅंच चुके है।

  •  भंड़ारे, विश्राम, संगीत, फलो के जूस, चिकित्सा, नहाने-धोने, फोन चार्जिंग सहित मौजूद है तमाम तरह की सुविधाएं
  •  शिव कावड़ सेवा समिति मण्ड़ौरी व गढ़मिरकपुर के शिविर में उत्तर प्रदेश से होते हुए पहुॅंच चुके है हजारों कावड़िया

Great service of Kavadis being done in the camp of Garhmirkpur and Mandori village

 कावड़ियों की सेवा में कावड़ सेवा समिति के बिट्टू, विकास गढ़मिरकपुर, बलवान सिंह गढ़मिरकपुर, ओमप्रकाश नम्बरदार गढ़मिरकपुर, नीरज, मुस्तकीम, अतर सिंह मण्ड़ौरी, लज्जेराम मण्ड़ौरी, मांगेराम मण्ड़ौरी सहित समस्त समिति के लोग व गांववासी दिन-रात लगे हुए है। शिविर में हर वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विश्राम शिविर में सेवा कर रहे लोगों ने बताया कि कावड़ियों की सेवा करने से जो आनन्द मिलता है उसको शब्दों में बयॉं कर पाना सम्भव नही है। कहा कि कावड़ यात्रा को देखने के लिए काफी संख्या में आस-पास से लोग पहुॅंच रहे है और भोलों की सेवा करने के साथ-साथ रंग-बिरंगी और आकर्षक झॉंकियों का आनन्द उठा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)