पंजाब - पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज उनके पैतृक गांव मानसा जिला के मूसा में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने इस मामले की पूछताछ के लिए लॉरेंस बिश्नोई को 5 दिन की हिरासत में लिया है. वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. स्पेशल सेल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में उससे पूछताछ करेगी. इसके अलावा काला जत्थेदी और कला राणा से भी पूछताछ होगी.
वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि
जांच को स्पष्ट रूप से चलाने के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. जिसमें हर तरह से मामले की जांच की जा रही है, CCTV की सहायता ली गई, जो गाड़ियां उनका पीछा कर रही थी उसका भी पता लगा लिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि हमने सोशल मीडिया पर नज़र बनाए रखी है. तफ्तीश के लिए हमें जिसको भी लेकर आना पड़ेगा हम वो सब करेंगे. उनके साथ जो 2 लोग थे उनकी हालत अभी स्थिर है. हमे किसी भी तरह का इनपुट मिलता है तो हम उस पर काम करेंगे.
जांच को स्पष्ट रूप से चलाने के लिए एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है. जिसमें हर तरह से मामले की जांच की जा रही है, CCTV की सहायता ली गई, जो गाड़ियां उनका पीछा कर रही थी उसका भी पता लगा लिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि हमने सोशल मीडिया पर नज़र बनाए रखी है. तफ्तीश के लिए हमें जिसको भी लेकर आना पड़ेगा हम वो सब करेंगे. उनके साथ जो 2 लोग थे उनकी हालत अभी स्थिर है. हमे किसी भी तरह का इनपुट मिलता है तो हम उस पर काम करेंगे.
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे