घर पर अकेली बहन को चचेरे भाई ने बाथरूम में ले जाकर...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
मऊ:प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मऊ जिले में एक भाई ने अपनी 16 वर्ष की चचेरी बहन का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी  ओर मृत शरीर को बोरे में डालकर नदी किनारे जला दिया। मामला सराय लखंसी थाना इलाके के खालिसपुर गांव का है। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के सगे भाई ने क्राइमी की गाड़ी में खून देखा तथा पाया कि उसकी बहन भी घर से गायब है। भाई को संदेह हुआ तथा उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।वही समाचार प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपराधी को अरैस्ट कर लिया। कठोरता से पूछताछ में अपराधी ने अपना गुनाह स्वीकार लिया।


  फिर अपराधी निशानदेही पर पुलिस ने नदी के किनारे से लड़की का अधजला मृत शरीर पुलिस ने बरामद किया। घटना की वजह पुलिस पारिवारिक टकराव बता रही है। अपराधी ने पुलिस को बताया कि घटना के वक़्त वह और उसकी चचेरी बहन घर में अकेले थे। उसने कहा कि दोनों परिवार वालों में आपस में किसी बात को लेकर टकराव था। जब मृतका के घर वाले किसी काम से मोहम्मदाबाद गए तथा उसका भाई नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद गया, तब अपराधी ने चचेरी बहन का मोका देखकर क़त्ल किया। गुनेहगार भाई ने बताया कि वह मृतका के घर गया तथा बाथरूम ले जाकर उस पर चाकू से अटैक कर दिया। किशोरी की मौके पर ही जान चली गई। तत्पश्चात,  उसके मृत शरीर को बोरे में डाला तथा बाइक से ले जाकर नदी किनारे जला दिया।

 दूसरी तरफ, मऊ सिटी के सीओ धनंजय मिश्रा ने बताया कि समग्र घटनाक्रम को अंजाम देने वाले के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करके उससे अभी पूछताछ की जा रही है। अपराधी भाई  के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)