ब्रह्माकुमारीज के ट्रांसपोर्ट विंग द्वारा सड़क सुरक्षा जागृति लाने के लिए सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल रैली निकाली

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
रिपोर्ट :- रामनरेश ओझा 

कुरुक्षेत्र :-  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कुरुक्षेत्र सेवा केंद्र की इंचार्ज बी.के. सरोज बहन ने कहा कि दुर्घटनाओं के कारण रोजाना कितने युवा मौत का शिकार हो जाते हैं, जिसे रोकने के लिए हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। इसी श्रृंखला में ब्रह्माकुमारीज के ट्रांसपोर्ट विंग द्वारा सड़क सुरक्षा जागृति लाने के लिए देशभर में सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैलियां निकाली जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र सेवा केंद्र से आज सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।


  जिसे सेवा केंद्र की इंचार्ज बी.के. सरोज बहन और बी.के. राधा बहन ने झंडा दिखा कर रवाना किया। बी.के. राधा बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई से हुई है और समापन दिल्ली में होगा। यह यात्रा का देश में करीब 25 हजार किलोमीटर का लक्ष्य रखा गया है और इसमें 100 रैलियां निकाली जानी है। हमारा उद्देश्य इस कार्यक्रम से दूसरे की भावना को सम्मान देते हुए सुखी रहें और सब को सुखी रखे हैं। 


आज की बाइक रैली कुरुक्षेत्र से मिर्जापुर, पबनावा आदि गांवों से होते हुए गांव कौल के बाबू अनंत राम जनता कॉलेज में पहुंची। इस रैली में सर्व बी.के. ऋषि पाल, भगत राम, दिलबाग सिंह, कृष्ण कुमार, गौरव, सुरेंद्र सिंह, जगदीश चंद्र, कृष्ण रावत, रघुवीर सिंह, मास्टर रघुवीर सिंह, बीके पूजा, अनु, हीरा देवी, ममता देवी आदि बाइक रैली में सम्मिलित हुए।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)