जालौन :- सर्दी की विदाई के समय मौसम ने गुरुवार को अचानक फिर से ली करवट जिससे जिले में कई जगह कहर बरसा दिया । बिन मौसम हुई इस बारिश से मटर की पकी खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है | जिले के कई भागों में आज शाम बारिश के साथ ओले गिरे जिससे खेतों में लहलहा रही मटर , चना और गेंहू की फसल चौपट हो गयी |
दरअसल तेज रफ्तार आधी के साथ ओला वृष्टि आज शाम 6 बजे शुरू हुई थी ओर 10 मिनिट तक जारी रही । ओलो का आकार 50 ग्राम के करीब का था। बिन मौसम हुई बारिश से सर्दी में हुई एकाएक बढ़ोतरी ।
जालौन : जिले में कई जगह हुई ओला वृष्टि , किसानों की खड़ी फसल को हुआ नुकसान
By -
फ़रवरी 03, 2022
0
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे