UP Election : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट , 61 उम्मीदवारों में 24 महिलाओं को दिया गया टिकट

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

UP Election : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट , 61 उम्मीदवारों में 24 महिलाओं को दिया गया टिकट



UP Election :- उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों  की लिस्ट जारी कर रही है । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है । हम अपने पाठकों को बताना चाहेंगे कि इस लिस्ट में कुल 61 प्रत्याशियों के नाम शामिल है जिसमें 24 महिलाएं । आपको बताते चलें की कॉन्ग्रेस की पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों का नाम था जिसमें 50 महिलाएं थी । दूसरी लिस्ट में 89 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे जिसमें 37 महिलाएं हैं। और तीसरी लिस्ट में कुल 41 प्रत्याशियों को शामिल किया गया था उसमें भी 16 महिलाओं की संख्या थी।



जैसे कि आप सभी को मालूम ही है कि कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक मुहिम चलाई थी जिसको नाम दिया गया था "लड़की हु लड़ सकती हु" और इसी मुहिम के चलते वादा किया गया था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट दिया जाएगा। हालांकि यह बात अलग है कि कांग्रेस की इस मुहिम का मुख्य चेहरा रही प्रियंका मौर्य वर्तमान में बीजेपी का दामन थाम चुकी है। उन्होंने टिकट ना मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।



कुल 403 सीटों पर महा मुकाबला होना है । उत्तर प्रदेश में इस मुकाबले को 7 चरणों में निर्धारित किया गया है । इन चरणों में 10 फरवरी ,14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी ,27 फरवरी ,3 मार्च और 7 मार्च की तारीख को मतदान निर्धारित की गई है । अगर इन मतदान के परिणामों की बात की जाए तो परिणाम बाकी राज्य जैसे कि पंजाब ,मणिपुर ,उत्तराखंड और गोवा के साथ 10 मार्च को आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)