नई दिल्ली - खोपोली (जि. रायगड) अखिल भारत जर्नालिस्ट फेडरेशन (एबीजेएफ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी से पत्रकारों को टोल में छूट देने की मांग की है। कर्जत (जि. रायगड) एसडीएम अजीत नैराले के माध्यम से आज पंतप्रधान, केंद्रीय गृहमंत्री ओर केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क को मांगों का निवेदन दिया गया।
पत्रकार समाज के लिए जिता है। अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ लड़ते हुए वह जगह-जगह घूम-घूम कर ख़बरें बटोरता है। ऐसे में अक्सर उसे टोल का खामियाजा भुगतना पड़ता है। अखिल भारत जर्नालिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केपी न्यूज चैनल के प्रधान संपादक फिरोज पिंजारी ने मांग की है कि पत्रकारों को टोल में छूट दी जाए, ऐसी मांग प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क मंत्री से की गई।
कर्जत (जि. रायगड) एसडीएम अजित नैराले को निवेदन दिया गया। जिसमें कहा गया है कि, पत्रकार खबरों के लिए इधर-उधर भटकता है। उसे बार-बार एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है। एक पत्रकार की आमदनी बहोत छोटी होती है, लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ अपने खर्चे पर लोगों तक समाचार और सूचना पहुँचाने के लिए, अपने कर्तव्य को निभाने में लिए खुद के जेब पैसा खर्च कर उसे हादसों की खबरों के साथ-साथ तरह-तरह की खबरों के लिए भी हाईवे पर जाना पड़ता है।
इस समय मांग की गई है कि ऐसे पत्रकार जो समाज के लिए जी रहे है और संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें टोल प्लाजा पर राहत मिलनी चाहिए। इस अवसर पर अखिल भारत जर्नालिस्ट फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केपी न्यूज चैनल के प्रधान संपादक फिरोज पिंजारी, महाराष्ट्र स्टेट प्रेसिडेंट डॉ. शरीफ शेख, महाराष्ट्र राज्य महासचिव खलील सुर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष शोएब म्यांनूर, अनिल पवार, खजिनदार ईश्वर महाजन, महाराष्ट्र राज्य गार्डीयन वरिष्ठ पत्रकार पहेलवान हनुमंतराव ओवाल, रायगड जिला अध्यक्ष राजेंद्र जाधव, खालापुर वार्ता के संपादक सुधीर माने आदी मौजूद रहे।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे