फ्री में PAN Card बनाएं सिर्फ 10 मिनट में, घर बैठे जानिऐ कैसे...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
PAN Card :- आधार कार्ड की तरह पैन कार्ड भी हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. पैन कार्ड के बिना आप किसी भी बैंक में अपना बचत खाता या फिर अन्य खाते को नहीं खोल सकते . पैन कार्ड का पूरा नाम (परमानेंट अकाउंट नंबर) है. इसे आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है यह 10 अंकों का अनोखा अल्फान्यूमैरिक नंबर है. पैन कार्ड की जरूरत आपको हर छोटे-बड़े कामों में पड़ती है . पहले आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए कई ऑप्शन के चक्कर लगाने पड़ते थे कई अलग-अलग प्रकार के फॉर्म पर साइन करने होते थे।लेकिन जब से आधार कार्ड अनिवार्य किया गया तब से ही पैन कार्ड की प्रक्रिया को भी आसान किया गया है।

Instant E - Pan Card आवेदन के लिये जरूरी शर्ते 




आप एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाकर 10 मिनट में Instant E - Pan Card बना सकते हैं . लेकिन इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए और उस आधार कार्ड में एक मोबाइल नंबर भी पंजीकृत होना चाहिए. वह पंजीकृत मोबाइल चालू कंडीशन में आपके पास होना चाहिए .जिसमें OTP आएगी और उस ऑटोपी के माध्यम से आप अपना पैन कार्ड बना पाएंगे .

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास एक वैध आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदक के पास पहले से कोई अन्य पैन कार्ड नहीं होना चाहिए
  • आधार नंबर के साथ पंजीकृत मोबाइल आवेदक के पास होना चाहिए

इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग के बेवसाइट incometax.gov.in जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर our services पर जाकर see more पर क्लिक करें. पर क्लिक करें. आगे आप instant Pan Card के लिए अप्लाई करें. इसके बाद अपना आधार नंबर डालें फिर आधार में लिंक मोबाइल फोन पर OTP आएगा, उसे डालें. उसके बाद आप ई- पेन कार्ड आसानी से डाऊनलोड कर पायेगे . 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)