उरई : सुशील नगर में जालौन चुंगी पर बालाजी मोबाइल & CSC केंद्र का हुआ भव्य शुभारंभ

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन
:- (उरई ) आज जालौन जिले के उरई मुख्यालय में सुशील नगर में स्थित जालौन चुंगी ( बिजली विभाग के पास ) बालाजी मोबाइल & CSC केंद्र का भव्य शुभारंभ हुआ । शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव एवं जिला विकलांग अधिकारी शिव सिंह रहे ।

बालाजी मोबाइल जालौन

इस केंद पर निःशुल्क e -श्रम कार्ड , आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है

बालाजी csc उरई

आपको बताते चले के बालाजी मोबाइल एवं इंटरनेट पॉइंट के ऑनर भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं शिवम कुशवाहा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस केंद्र पर ग्राहकों को मोबाइल ऐसेसीरीज ,मोबाइल रिपेयरिंग के साथ - साथ CSC की समस्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा जैसे कि Ration Card , मनी ट्रांसफर, ,आधार प्रिंट,e-श्रम कार्ड , वृद्धा एवं विकलांग पेंशन, वाहन बीमा, जीवन बीमा , रेलवे रिजर्वेशन, शादी कार्ड, न्यू पैन कार्ड इसी प्रकार सीएससी से संबंधित अन्य कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ ग्राहको एक ही स्थान पर मिलेगा।


इस केंद्र पर विकलांग लोग भारत सरकार द्वारा निर्धारित लाभ प्राप्त करने के लिए UDID , विकलांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे



शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव एवं जिला विकलांग अधिकारी शिव सिंह रहे । साथ ही csc DM सौरभ याज्ञिक , सीएससी डिस्टिक कोर्डिनेटर रेहान , अमर स्तंभ न्यूज़पेपर के ब्यूरो चीफ सुनील हिंदुस्तानी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिव दयाल कुशवाहा, लाखन सिंह कुशवाहा अध्यापक SR कॉलेज , कृषि बिभाग कंप्यूटर ऑपरेटर राघवेंद्र , Csc संचालक रामकेश अमखेड़ा,श्याम सुंदर कुशवाहा ,राजाभैया राजावत के अलावा अन्य कई महानुभावो की गरिमामई उपस्थिति में बालाजी इंटरनेट प्वाइंट का भव्य शुभारंभ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)