उरई (जालौन) मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परीषद नई दिल्ली एवम एसआईएस इण्डिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वधान में जालौन जिले में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एवं सेवायोजना के माध्यम से समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। एसआईएस इण्डिया लिमीटेड भारत कि बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। जो भारत एवं विदेशों में सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विकास खण्ड अधिकारीयों को निरर्देशित किया है। कि रोजगार मेले का समुचित प्रचार कराकर सम्पन्न कराये जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके इसके लिए उम्मीदवार की लम्बाई 168 से0मी0 उम्र 21-37 वर्ष वजन 56-90 कि0ग्रा0 और दसवी पास होना अनिवार्य है। अगर ये मापदंण्ड पुरा होता है। तो उस उम्मीदवार को मापदंण्ड के अनुशार चयन किया जायेगा।
जो उम्मीदवार चयन होगें उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क 350ध्- रू0 देय होगा। ( केवल चयनित उम्मीदवार ) इसके साथ हि इसमें मिलने वाली सुविधाए पी0एफ0 ई0एस0आई0सी0 लाॅन पेंशन और 6 लाख रू तक बिमा 65 साल तक स्थाई नियुक्ति और इसके साथ हि अपने दो बच्चे इण्डियन पब्लिक स्कूल देहरादुन में पढ़ा सकते है। उन्होने बताया कि 29 नवंबर को रामपुरा ब्लाॅक, 30 नवंबर को माधोगढ ब्लाॅक, 1 दिसंबर को नदीगाॅव ब्लाॅक, दिनांक 2 दिसंबर को कुठौंद ब्लाॅक, 3 दिसंबर कों कोच ब्लाॅक, 4 दिसंबर कों कदौरा ब्लाॅक, 6 दिसंबर कों महेवा ब्लाॅक, 7 दिसंबर कों जलौन ब्लाॅक, 8 दिसंबर कों डकोर ब्लाॅक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेला लगेगा जो उम्मीदवार बेरोजगार है वह अपने 10वीं का अंक पत्र दो फोटांे अधारकार्ड लेकर अपने ब्लाॅक पर पहुचें। चयनित उम्मीदवारों का एक माह जो आवासीय प्रशिक्षण के बाद राज्य, केन्द्र सरकार के अधिन जो संस्थाए है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पदस्थापना सुची जारी कर दी जायेगी।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे