Dhanteras 2021 : धनतेरस पर सोना चांदी के साथ - साथ झाड़ू की खरीदारी भी दूर कर सकती है दरिद्रता ,लक्ष्मीजी करेगी धन वर्षा

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
Dhanteras 2021 : इस वर्ष धनतेरस हिंदी कैलेंडर के मुताबिक 2 नवंबर के दिन कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी यानी कि मंगलवार के रोज सिद्धि योग में मनाया जाएगा । हम अपने पाठकों को बताना चाहेंगे कि धनतेरस के अवसर पर कार्तिकी पूर्णिमा तक सभी देवी देवताओं की पूजा होती है । और गृहस्त में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा जाता है धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा होती है।

photo credit - patrika.com


हमारे देश में धनतेरस के अवसर पर शुभ मुहूर्त में बर्तन, सोना, चांदी और बहुमूल्य सामान भुमि ,भवन ,वाहन, की खरीदारी की जाती है । इन्हीं सभी कारणों के चलते धनतेरस का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन इस खरीदी में सबसे रोचक और महत्वपूर्ण है एक चीज है जो लोग जानकारी ना होने के कारण अक्सर गलती कर दिया करते है । वह महत्वपूर्ण चीज झाड़ू है इसकी खरीदी से घर की दरिद्रता दूर होती है। मान्यता है कि झाड़ू से। दरिद्रता में कमी आने के साथ साथ समृद्धि का भी घर में वास होता है । विद्वान ज्योतिषयो के अनुसार प्रदोष काल मे घर के मुखिया को तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण मुह दिखाने से काले संकट एवं रोग, शोक ,भय, दुर्घटना ओर अकाल मृत्यु के बचाव होता है ।

सिद्धि योग में धनतेरस पर खरीदी करना 13 गुना अधिक लाभकारी होता है। इसके अलावा मैं आपको बताते चलें कि इस वर्ष 4 नवंबर को चित्रा नक्षत्र और प्रीति योग में दीवाली मनाई जानी है। इस दिन तुला राशि में एक साथ चार ग्रहों की युति से इस दिन का महत्व अधिक हो गया है । इस राशि के सूर्य ,चंद्रमा ,मंगल और बुध के संचार से श्रद्धालुओं के ऊपर धन वैभव की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होगी।

आपको बता दें कि हमारे देश में मान्यता है कि धनतेरस के साथ जमघंट की बेला का आरंभ हो जाता है । जो दिवाली के बाद खत्म होता है पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दौरान धनतेरस या पूरी जमघंट के दौरान खरीददारी से काफी लाभ होता है । इस कारण भी इस दिन आभूषण और अति आवश्यक जरूरी चीजों के साथ-साथ भूमि, भवन, वाहन आदि खरीदे जाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)