HDFC BANK DIWALI OFFERS : छोटी EMI पर करें बड़ी खरीदी

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
HDFC Bank Diwali Offers : दोस्तों जैसे कि आप सभी को मालूम ही है कि हमारे देश में दीपावली का त्यौहार सभी धर्मों के लोग बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं.। हमारे देश में हिंदू धर्म में दीपावली के त्यौहार का बहुत ही बड़ा महत्व है। Dipawali का त्यौहार नजदीक आते ही सभी घरों में तैयारियां होने लगती। लोग अपने घर की साफ-सफाई से लेकर रंग रोगन करते हैं और खूब मन लगाकर शॉपिंग भी करते है । कोई दीपावली के अवसर पर नई चमचमाती bike , कार, टीवी ,फ्रिज या फर्नीचर , या जेवर हर कोई अपनी जरूरत और हैसियत के हिसाब से दिवाली के त्योहार पर प्लान कर रहा है कई लोग इस दीपावली नए घर में मनाने की तैयारी भी कर रहे होते हैं। खैर आर्थिक स्थितियों के चलते सभी लोगों की सपने पूरे नहीं होते कुछ लोगों के सपने सपने ही रह जाते हैं । इसलिए हमारी टीम के लोगों की जरूरतों और सपनों को ध्यान में रखते हुए आज आपको HDFC BANK EMI के बारे में विस्तृत जानकारी देने का फैसला किया है ।

photo credit : Patrika

लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए बाजार भी सज चुका है। सभी कंपनियां अपने अपने प्रोडक्ट ग्राहकों को लुभावने ऑफर प्रदान कर रही हैं । बैंक ऑफ़ फाइनेंस कंपनियां भी इसमें पीछे नहीं रही वह भी ढेर सारे सौगात लेकर इस फेस्टिवल सेल में शामिल हो गई हैं।


निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी बैंक भी इसमें पीछे नहीं है ।HDFC BANK अपने ग्राहकों के लिए विशेष योजना लेकर आया है । आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने इस फेस्टिवल Diwali सीजन में करो हर दिल रोशन थीम लॉन्च की है । इस योजना के अंतर्गत बैंक अपने ग्राहकों के लिए टू व्हीलर लोन, होम लोन, पर्सनल लोन ,ऑटो लोन और भी अन्य योजनाओं पर अनगिनत ऑफर आया है।

HDFC BANK के मुताबिक वह छोटी EMI (किस्त) पर अपने ग्राहकों को बड़ी खरीदी करने का सपना पूरा करने के लिए मौका दे रही ।

Hdfc Home Lone 

HDFC home loan

अगर आप 2021 में दीपावली के अवसर पर अपने सपनों का घर खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं , तो इस दीपावली पर एचडीएफसी बैंक आपके सपनों को पूरा कर सकता है ।Hdfc Bank अपने ग्राहकों को 6.70 सालाना की ब्याज दर पर विशेष processing fees के साथ home loan मुहैया kar रहा है । होम लोन के मौजूदा ग्राहक जरूरत पड़ने Festival Treats पर टॉप अप लोन भी ले सकते हैं ।

एचडीएफसी टू व्हीलर लोन ( Hdfc Two Wheeler Lon )

Hdfc bank टू व्हीलर लोन पर आप 4 पर्सेंट तक की ब्याज दरों का लाभ ले सकते । processing फीस 50% तक छूट प्राप्त कर सकते हैं । यह बैंक आपको गाड़ी लेने के लिए सौ परसेंट फंडिंग की सुविधा प्रदान करता है। 

HDFC auto loan ,HDFC car loan ,HDFC two wheeler loan
photo credit : Patrika

Hdfc Car Lon (Hdfc कार लोन )

आधुनिक युग में हर किसी का सपना होता है कि उनके पास भी नई चमचमाती कार हो लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के चलते हर कोई यह सपना पूरा नहीं कर सकता । लेकिन HDFC बैंक के साथ यह सपना पूर्ण हो सकता है । इस दीपावली को धनतेरस के अवसर पर आप अपने सपनों की कार लेने की योजना बना रहे हैं तो HDFC का कस्टम कार लोन की मदद से अपनी इच्छा को बड़ी ही आसानी से पूर्ण कर सकते हैं। BANK  अपने ग्राहकों को 7.50 फ़ीसदी से शुरू होने वाली व्यस्त रहो और जीरो चार क्लोजर शुल्क के साथ आपको आटोलिन की सुविधा प्रदान कर रहा है। HDFC Bank आपको अपनी मनपसंद कार के लिए 100% फंडिंग उपलब्ध करा रही है ।

Hdfc personal loan ( पर्सनल लोन)

HDFC personal loan

Dipawali  की छुट्टियों में हर कोई अपने प्रिय जनों के साथ शॉपिंग करने के लिए या फिर घूमने की प्लानिंग करता है। आपकी इन्हीं जरूरतों और ख्वाहिशों को ध्यान में रखते हुए एचडीएफसी बैंक आपके लिए 40 लाख रुपए तक कोलैटरल - फ्री लोन 10.25 फीसदी व्याज दर पर मामूली डॉक्यूमेंट के साथ दे रहा है ।


Hdfc Easy EMI (आसान ईएमआई )


एचडीएफसी का फेस्टिवल Treats, electronics , ड्यूरेबल और लाइफ़स्टाइल्स के प्रोडक्ट आसान ईएमआई की सुविधा मुहैया करा रही है । साथ ही ग्राहक इस सीजन अपनी बचत को बढ़ाने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा सकते हैं और ढेर सारे कैशबैक अर्जित कर सकते हैं। 

HDFC Gold Loan ( गोल्ड लोन )

आप एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़कर गोल्ड लोन भी ले सकते हैं । गोल्ड लोन के लिए आपको 9.90 सालाना ब्याज दर के हिसाब से और भी अन्य कई ऑफर के साथ ग्राहक को ₹500000 से ज्यादा की गोल्ड लोन पर 9 फ़ीसदी ब्याज दर ओर 0.2 फीसदी की प्रोसेसिंग फीस और नाम मात्र के डॉक्यूमेंट से जरूरतमंद लोग अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

HDFC gold loan


Hdfc Business Loan ( बिजनेस लोन)

आज की इस युग में शायद ही कोई ऐसा हो जो अपना खुद का बिजनेस नहीं करना चाहता हो । लेकिन पैसों के अभाव में हर किसी का यह सपना पूर्ण नहीं होता लेकिन इस दिवाली सीजन आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक मैं बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । यदि आप अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो देर किस बात की अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाए और 50% छूट के साथ बिजनेस लोन के लिए अप्लाई कीजिए और अपना बिजनेस शुरू कीजिए।


एचडीएफसी बैंक में ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 1000 प्रकार से भी अधिक कैटेगरी में ऑफर मौजूद है । हर ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मनचाही डील कर सकता है। दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल कैसा रहा क्या आपको इस आर्टिकल पर से लोन लेने के लिए आपको कोई सहायता हुई है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं। कि हमारी टीम की हौसला को जाई हो सके और हम आपके लिए आदि किस प्रकार का कंटेंट लिखें यह भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।

 साथ ही हमें डोनेट सेक्शन में जाकर पेटीएम के माध्यम से अपनी यथाशक्ति अनुसार दान कर सकते हैं । जिससे कि हम आपके लिए नई जानकारी और नई नई खबरें प्रतिदिन प्रदान कर सकें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)