Jalaun News| प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने योजना बनाकर प्रेमी से कराई पति की निर्मम हत्या

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0

Jalaun News : प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन के थाना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के पाल सरैनी जंगल में युमना नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसकी पहचान उमाशंकर निवासी चंदुररा थाना कोंच के रूप में हुई थी।  मृतक  के भतीजे की तहरीर पर थाना सिरसा कलार में दिनाँक 4 सितंबर को धारा 302 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया था। एसपी जालौन रवि कुमार ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि दो दिन पूर्व मृतक का शव क्षत विक्षत रूप में  पाया गया था । मौके पर एएसपी राकेश कुमार सिंह सहित सर्वलाइन्स, एसओजी, व सिरसा कलार पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित जांच में जुट गई  पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए महज 48 घंटे के अंदर ही  पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है ।

सबसे प्रमुख बात यह कि मृतक उमाशंकर की पत्नी  पूजा ने ही  अपने प्रेमी अभिषेक वाल्मीक व एक अन्य व्यक्ति शेर सिंह के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी ।

पुलिस द्वारा की गई पूंछतांछ में अभियुक्त अभिषेक वाल्मीक ने बताया कि  मृतक उमाशंकर जो मेरे पड़ोस में रहता था मैं उसका अच्छा दोस्त था इसलिए मेरा उसके घर आना जाना था इसी बीच मेरे व उसकी पत्नी पूजा के साथ अवैध संबंध हो गए थे जब इसकी जानकारी  जब मृतक को हुई तभी से वहशराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था।

लड़ाई झगड़े  से  परेशान  होकर मेने व मृतक की पत्नी पूजा ने मिलकर हत्या करने की योजना बनाई जिसको 1 सितंबर 2021 को योजनाबद्ध तरीके से ग्राम सरैनी के जंगल मे मैने व शेर सिंह  ने मिलकर उमाशंकर की हत्या कर दी एसपी जालौन रवि कुमार ने बताया है कि पत्नी  पूजा सहित तीनो लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। और  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)