गुजरात :( राजकोट) प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस स्टेशन पार्क की गई गाड़ी को ड्राइवर की अनुमति के बिना ले गया कांस्टेबल और शराब के नशे में धुत होकर सरेराह बीच सड़क पर रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा गया कांस्टेबल मामला प्रकाश में आते ही प्रशासन ने आनन-फानन में किया सस्पेंड ।
पूरा मामला इस प्रकार है राजकोट के शापर धोलेरा जाने वाले रास्ते के पास 11:00 बजे के आसपास पुलिस की गाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी हुई स्थानीय लोगों ने देखी। जिन - जिन ग्रामीण लोगों ने गाड़ी के अंदर का नजारा देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई । क्योंकि गाड़ी के अंदर का नजारा बड़ा ही चौका देने वाला था। क्योंकि वहां मौजूद सरकारी गाड़ी में ड्राइवर सीट शापर पुलिस स्टेशन का हेड कॉन्सबल अश्विन मकवाणा अर्धनग्न अवस्था में मौजूद था । साथ में ड्राइवर के पास वाली सीट में एक युवती भी मौजूद थी । यह बात स्थानीय लोगों में आग की तरह फैल गई और वहां पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा हेड कांस्टेबल बात करने की कोशिश की गई लेकिन हेड कॉन्स्टेबल दारू के नशे में इतना धूत था कि वह लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करने लगा ।
इस समग्र घटनाक्रम का वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर कर दिया गया । और यह वायरल वीडियो हेड कांस्टेबल की पत्नी एक पास जा पहुंचा। हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी ने जैसे ही वीडियो देखा और वह है अपने परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन आ पहुंची । साथ ही पीएसआई कुलदीप सिंह भी स्टाफ के साथ समग्र मामले की जानकारी मिलने पर शापर पहुंचे । पीएसआई कुलदीप सिंह स्टाफ को आते हुए थे अश्विन मकवाना ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसका यह प्रयास पुलिस की सख्ती के कारण बेकार साबित हुआ । और स्टाफ के द्वारा उसे पकड़ लिया गया समग्र घटनाक्रम हेड कांस्टेबल की पत्नी के सामने ही हो रहा था और हेड कांस्टेबल की पत्नी और गाड़ी में सवार युवती के बीच मतभेद शुरू होगा इस मतभेद को खत्म करने के लिए महिला पुलिस को भी बीच-बचाव करना पड़ा।
विडियो क्रेडिट - अबतक न्यूज़
पकड़े जाने के बाद हेड कांस्टेबल अश्विन मकवाना पुलिस की गाड़ी में बैठने के लिए तैयार नहीं हो रहा था यह सारा हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर होने की वजह से भीड़ भी बढ़ती जा रही थी । बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए कॉन्स्टेबल की पत्नी ने कॉन्स्टेबल से कार में बैठने के लिए मिन्नतें की लेकिन अश्विन अपनी गलती मानने की वजह उल्टा अपनी पत्नी पर ही आक्रोश निकालने लगा इसे देखते हुए उसने आत्महत्या करने की चेतावनी दी । मामले को बढ़ता हुआ था स्टाप के लोगों द्वारा नशे में धुत कांस्टेबल को जबरन घसीटते हुए गाड़ी में बिठा दिया गया । आपको बता दें कि अश्विन नाइट ड्यूटी मैं था और ड्राइवर को बिना सूचना दिए राजकोट से तकरीबन 60 किलोमीटर दूर जसदन में मौजूद साली को बुलाकर दारू के नशे में रंगरेलियां मनाने के लिए शापर जा पहुंचा था।
समग्र मामले की जानकारी जब ससुराल पक्ष को हुई तब क्या हुआ
मामले की जानकारी मिलते ही अश्विन के ससुराल पक्ष परिवार से उसका साला भी वहां आ पहुंचा अश्विन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगा। वहां पर बातचीत करने से मालूम चला कि हेड कांस्टेबल के साथ जो लड़की मौजूद थी वह और कोई नहीं बल्कि अश्विन की पत्नी की चाचा की लड़की थी यानी कि रिश्ते में वह अश्विन की साली है। आगे बातचीत करने पर पता चला कि इस तथाकथित हेड कांस्टेबल की शादी 2012 में हुई थी । इस शादी से उसके 1 पुत्र भी है और जीजा साली की यह अनैतिक संबंध तकरीबन 5 वर्षों चल रहा है। अनैतिक संबंध के चलते पति पत्नी रिश्ते भी खराब हो चुके है , इस अनैतिक संबंध से घर में आए दिन लड़ाई झगड़े भी होते थे।इस समग्र घटनाक्रम की जानकारी शापर के डीवाईएसपी बलराम मीणा को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से हेड कांस्टेबल अश्विन मकवाना को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है । और इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया है आपको बता दें कि इस कांस्टेबल के खिलाफ सरकारी वाहन का उपयोग व्यक्तिगत कार्य करने, दारू पीने और प्रोहिबिशन तथा सामाजिक वातावरण खराब करने के लिए इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे