शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय सदर विधायक श्री पंडित रवि शर्मा जी द्वारा शिक्षको सम्मानित किया गया
By -
सितंबर 04, 2021
0
रिपोर्ट -रामनरेश ओझा
झांसी - प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शिक्षक दिवस के अवसर पर माननीय सदर विधायक श्री पंडित रवि शर्मा जी द्वारा बृज बिहारी ओझा (प्रधानाध्यापक) प्राथमिक विद्यालय जनकपुर , ब्लाक- बबीना (झांसी) को एक शिक्षक होने के नाते सम्मानित किया गया| प्रधनाध्यपक ने आगे बात करते हुए बताया कि में उनका एवं एम एस राजपूत इंटर कॉलेज नगरा का ह्रदय से सदैव आभारी रहूंगा|
Tags:


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे