लेकिन यूआईडीएआई ने अब नया अपडेट जारी किया है इस नए अपडेट के मुताबिक अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करवाएंगे तो उसमें पिता या फिर पति के कार्ड में रिश्ते की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी । अब आधार कार्ड से अब रिश्ते की पहचान कर सकना नामुमकिन होगा। अब आइडेंटिटी के तौर पर ही होगा आधार कार्ड अपडेट करवाएंगे तो पिता या पति की जगह care of लिखा आएगा ।
Aadhar card | पिता और पति के नाम की जगह लिखा जाएगा : केयर ऑफ
By -
सितंबर 06, 2021
0
नई दिल्ली : जैसे कि आप सभी को मालूम है आज के समय में बिना आधार की कोई भी सरकारी गैर सरकारी कार्य संभव नहीं है । आधार कार्ड को समय-समय पर अपडेट भी करवाना पड़ता है। आपको बताते चलें कि पहले जो आधार कार्ड बनते थे उनमें पिता या पति व्यक्ति का उस से क्या संबंध है रिश्ता की पहचान सार्वजनिक की जाती थी।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे