संवाद सहयोगी गुजरात : प्रतीक कारीया
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22-09-2021 से पंचमहाल ,छोटा उदयपुर, वडोदरा ,राजकोट ,जूनागढ़, गीर सोमनाथ, भावनगर ,बोटाद, अहमदाबाद, भावनगर खेड़ा, आनंद ,महिसागर, दाहोद ,भरूच ,नर्मदा ,सूरत इन सभी शहरों में अतिवृष्टि की संभावनाएं हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 सितंबर तक आनंद ,वडोदरा, भरूच, नर्मदा ,तापी, छोटा उदयपुर, सूरत ,नवसारी ,वलसाड, डांग इन जगहों पर अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुये। वहां पर प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने हैं उपरोक्त सभी जगहों पर एनडीआरएफ (NDRF) और (SDRF) की टीमों को लोगों के बचाव कार्य के लिए अलर्ट रखने के लिए कमांडर श्री एनडीआरएफ फनी (DYSP) श्री एसडीआरएफ (SDRF) को सूचना दे दी गई है।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे