जालौन - जैसारी कलां के प्रधान प्रतिनिधि वीरपाल सिंह राजपूत की सक्रियता के चलते सिर्फ 1 दिन में 253 लोगो का रजिस्ट्रेशन एडिप वयोश्री योजना में सफलता पूर्वक किया

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन (उरई) - प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले के डकोर ब्लाक के ग्राम जैसारी कलां में नवनियुक्त महिला प्रधान रामदेवी पत्नी वीरपाल सिंह राजपूत की सक्रियता के चलते केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना एडिप वयोश्री योजना के अंतर्गत शारीरिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए वृद्ध और विकलांग लोगों को सहायक उपकरण दिए जाने है । जैसे ही जैसारी कलां के प्रधान प्रितिनिधि वीरपाल सिंह राजपूत को इस योजना की जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने इस योजना की गंभीरता से लिया एवं समग्र ग्राम में घर-घर जाकर लोगों को इस जानकारी के बारे में सूचित किया । ओर वरिष्ठ एवं विकलांग लोगों के जरूरी डॉक्यूमेंट एकत्रित करने के लिए प्रयास शुरू किये और उनकी यह मेहनत रंग लाई और महज 1 दिन के अंदर 253 लोगों के रजिस्ट्रेशन VLE शिवम कुशवाहा एवं भूपेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं ।


इस योजना से वृद्ध एवं विकलांग लोगों को क्या लाभ होगा जानिए विस्तार से

अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की गई है। इस संदर्भ में 2 योजनाएं एडिप योजना 1983 दिव्यांगजनों की सहायता हेतु निशुल्क कृत्रिम अंग एवं अन्य 70 प्रकार की अलग-अलग सहायक उपकरण के वितरण हेतु राष्ट्रीय वयोश्री योजना, 2016-बीपीएल श्रेणी के देश के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता/शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक 26 प्रकार के उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जायेगे ।


यह रजिस्ट्रेशन आप कहां करवा सकते हो ओर इसका शुल्क क्या होगा जानिए


उक्त के क्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को) और मेसर्स कामन सर्विस सेन्टर ई-गवर्नेस सर्विसेज इण्डिया लिमि0(सी0एस0सी0) के मध्य अनुबन्ध किया गया है जिसके अनुसार वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों का पंजीयन ग्राम/विकास खण्ड/प्रखण्ड स्तर पर स्थापित जन सेवा केन्द्र सी0एस0सी0 के माध्यम से पूर्णतः निशुल्क किया जा रहा है । यदि कोई भी VLE इस योजना का रजिस्ट्रेशन करते वक्त लाभार्थियों से किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क लेता है तो उसके खिलाफ दण्डनीय कार्रवाई भी की जा सकती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)