 |
| माल्यार्पण करते हुए ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा |
Jalaun News : प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन जिले की ग्राम पंचायत लहचुरा में बीते कल आने की 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । 75 वा ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम लहचुरा ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के परिसर में किया गया ।इस अवसर अवसर पर सर्वप्रथम हमारे संविधान के रचयिता बाबासाहेब अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। एवं ध्वज वंदना की गई तत्पश्चात अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।एवं ध्वजारोहण ग्राम प्रधान अनिल वर्मा के द्वारा किया गया एवं इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गण और पंचायत मित्र गजेंद्र सिंह कुशवाहा , सदस्य अखिलेश राजावत ,अनिल राजावत मौजूद , आशा बहू और समूह सखी की महिलाएं एवं काफी संख्या में ग्रामीण और बच्चे भी मौजूद रहे। 15 अगस्त के मौके पर महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।ध्वजारोहण के बाद वहाँ मौजूद लोगों को इस ऐतिहासिक दिन के बारे में भी बताया गया।
15 अगस्त क्यों मनाते हैं ?
Happy Independence Day 2021 आपको बता दें कि भारत देश 15 अगस्त सन् 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था। उस वक्त से लेकर आज तक 15 अगस्त का दिन जोश और उत्साह के साथ पूरे देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। भारत को आजाद हुए पूरे 75 साल हो चुके हैं। इस वजह से 15 अगस्त के दिन हम सभी लोग अपना राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी देकर मनाते हैं।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे