मुख्यमंत्री आगमन को लेकर प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था
रिपोर्ट - रामनरेश ओझा
जगम्मनपुर, Jalaun l यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाढ़ ग्रस्त रामपुरा विकासखंड क्षेत्र के दौरे को लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज १० अगस्त यानी मंगलवार को जनपद जालौन के रामपुरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले पंचनद क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर शासन प्रशासन द्वारा राहत के लिए किए गए उपायों की समीक्षा करेंगे ।मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आज जगम्मनपुर में रामपुरा रोड पर उतरेगा, वहां बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री पंडित परशुराम द्विवेदी महाविद्यालय जगम्मनपुर में अधिकारियों के साथ बाढ़ पर समीक्षा बैठक करेंगे । मुख्यमंत्री के जगम्मनपुर आगमन को लेकर प्रशासन व्यवस्था को लेकर सक्रिय है । आज सोमवार की सुबह से ही जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार तथा क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन व जनपद के सभी विभागों के छोटे बड़े अधिकारी , कर्मचारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को मीनमेख रहित सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए तन्मयता से जुटे हैं ।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे