रिपोर्ट - रामनरेश ओझा
उरई - समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव के साथ जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव महेश चंद्र विश्वकर्मा आदि चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह और जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से मिले । सपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह से कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार उर्मिला सोनकर खाबरीको जिला पंचायत अध्यक्ष पद का संयुक्त प्रत्याशी घोषित किया और नामांकन भी कराया है। सत्ताधारी दल के प्रत्याशी की सह पर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गोहन देवेंद्र सोनी और बबीना क्षेत्र के निर्दोष यादव पर फर्जी मुकदमे लगाकर उत्पीड़ित किया जा रहा है जो नितांत अलोकतांत्रिक है। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि किसी भी सदस्य पर फर्जी मुकदमे न लगाएं जाएं और न ही अनावश्यक दवाव बनाया जाये।
वही प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और मांग की है कि जिला पंचायत चुनाव निष्पक्ष कराया जाये साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाये और किसी भी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को किसी प्रकार की मतदान स्थल पर इलैक्ट्रिक गेजेट्स जैसे मोबाइल, वीडियो कैमरा आदि की अनुमति न दी जाए ताकि मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता भंग न हो। जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि चुनाव पूरी निष्पक्षता और सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जायेगा और चुनाव के दौरान किसी भी निर्वाचित सदस्य को परेशान नहीं किया जायेगा।सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अपना मतदान स्वतंत्रता से करेंगे ।


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे