जालौन। जैसे-जैसे मानसून नजदीक आता जा रहा है वैसे ही खनन माफियाओं में बालू का अवैध खनन करके उसे डंप करने की होड़ लगी हुई है। प्रशासन को पिछले कई दिनों से जिले में बालू के ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी । इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में कोतवाली पुलिस तथा खनन विभाग की टीम ने नगर से ओवरलोडिंग निकल रहे बालू के ट्रकों पर बड़ी कार्रवाई कर 22 ट्रकों के चालान किए।पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में खलबली मची।
कोतवाल उदयभान गौतम ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के तहत खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने कोतवाली के सामने निकल रहे ओवर लोड बालू के ट्रकों की चेकिंग अभियान चलाया जिसमें किसी के पास अधूरी कागजात तो कोई ओवरलोड ट्रक निकले। ट्रकों की चेकिंग के दौरान 22ऐसे ट्रक पाये गये जिनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए तथा कुछ ट्रक ओवरलोड पाये गये।सभी 22ट्रको को पकड कर कार्रवाई की गई तथा कोतवाली मे खड़ा करा दिया।पुलिस ओर खनन विभाग की इस बडी कार्यवाही से बालू माफियो मे हडकंप मच गया।

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे