Jalaun - प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जालौन जिले के ग्राम लहचूरा में covid -19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया ।इस वैक्सीनेशन कैंप मैं 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया । ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा के मुताबिक आज 31 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
आपको बता दें कि वैक्सीनेशन के बारे में प्रदेश में सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमो से कोविड-19 टीकाकरण के बारे में समाज में विभिन्न प्रकार की अफवाहों का बाजार गर्म है। और कहीं ना कहीं लोगो के अंदर जागरूकता की कमी भी देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्र में देखा गया है कि लोग जागरूकता की कमी के चलते टीकाकरण करवाने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। समाज में फैली विभिन्न प्रकार की अफवाहो को ध्यान में रखते हुए ।नवनियुक्त ग्राम प्रधान अनिल कुमार वर्मा, पंचायत मित्र गजेंद्र सिंह कुशवाहा ,लेखपाल अभय प्रताप एवं आशा बहू गिरजा देवी ने टीकाकरण करवाने के लिए लोगों को घर - घर जाकर समझाया कि हमारे भारत में बनी वेक्सीन से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती हमारे देश में बनी वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और कोविड-19 से लड़ने में पूरी तरह से कारगर है एवं वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और प्रभावी है । ग्राम प्रधान ,पंचायत मित्र एवं आशा बहू की सक्रियता के चलते आज 31 लोगों का टीकाकरण NM नर्मदा गोस्वामी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। टीकारण के बाद लोगो को दिया गया प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा है जो लोगो को दूसरी डोज़ लेते समय प्रसतुत करना होगा।



आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे