UP : 18+ वालों का वैक्सीनेशन कब होगा शुरू जानिए ...

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
उत्तर प्रदेश- पूरे भारत में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है । और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि लोग ज्यादा से ज्यादा आगे आए और टीकाकरण करवाएं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, 1 #June से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये वैक्सीनेशन को विस्तार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि, अब प्रदेश के सभी जिलों में टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा।

photo credit -india.com

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक 23 जिलों वैक्सीनेशन का कार्य हो रहा है । वैक्सीनेशन 23 जिलों तल पहुंचा है ये जानकारी मुख्यमंत्री ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान दी। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, उन गांवों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए जहां संक्रमण की दर काफी ज्यादा है।

जल्द जारी होंगी नई गाइडलाइंस

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि, प्रदेश के सभी जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग वाले लोगों के टीकाकरण के लिये जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक, घनी आबादी वाला राज्य होने के बावजूद 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीवेशन अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक मई से यूपी में 18+ के दायरे में आने वाले 10 लाख लोगों का वैक्सीवेशन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि, ये संख्या देश में सबसे अधिक है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)