जालौन - प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खंड जालौन क्षेत्र के सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक तहसील सभागार कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें कोविड-19 के नियमों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की गयी।उपजिलाधिकारी, तथा तहसीलदार बलराम गुप्ता ने तहसील सभागार कक्ष में विकासखंड के 62 ग्राम पंचायतो के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक कर उन्हें जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुये सभी लोगों को जागरूक करें और सभी ग्रामीण जनों को बताये कि स्वयं की सुरक्षा व अपने परिवार की सुरक्षा के लिये अपनी कोविड सेंटर पर जाकर जांच जरूर करा लें जिससे बीमारी का पता चल सके और जिसका समय पर उपचार हो सके। सभी लोग सेंटरों पर जाकर टीकाकरण कराने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। तथा अपने अपने गांव में सफाई सफाई व्यवस्था है सुनिश्चित करने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए और लोगों में जागरूकता लाने का कभी काम करें जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपने घरों के आसपास कूड़ा जमा न होने दें जिससे गांव में बीमारी न फैल सके।
ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को जागरुक करने के लिये SDM एवं तहसीलदार ने प्रधानो के साथ की बैठक
By -
मई 15, 2021
0
Tags:
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे