जालौन -  जिला पंचायत सदस्य पद के लिए दूसरी बार मैदान में उतरी पूनम लालजी निरंजन को एक बार फिर जीत हासिल हुई । आपको बता दें कि पूनम लालजी निरंजन इससे पहले दिरावटी से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। इस बार पूनम लालजी ने अपनी किस्मत पहाड़ गांव क्षेत्र से आजमाई और यहां भी इन्हें विजयश्री हासिल हुई । दिलचस्प बात तो यह है कि जहा दिरावटी से जिला पंचायत सदस्य के लिये इन्हें चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी प्राप्त हुआ था और दूसरी बार पहाड़ गांव से मैदान में उतरने पर भी इनको कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह ही प्राप्त हुआ। जिसको लेकर भी श्रीमती पूनम व उनके पति पूर्व प्रधान एट लाल जी निरंजन खुश दिखाई दिए श्रीमती पूनम लालजी निरंजन ने कहां की लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है और वोट देकर जो उन्हें आशीर्वाद दिया है वह है हमेशा याद रखेंगे। और उनके हित में फैसले लेंगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । आपको बता दें कि पूनम लाल जी निरंजन पहाड़ गांव क्षेत्र से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी है। उन्होंने इस जीत का श्रेय भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं को दिया है।
पहाड़गांव सीट पर पूनम ने दूसरी बार लहराया जीत का परचम
By -
मई 03, 2021
0
Tags:


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे