मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने किया उरई विधायक का घेराव

भुपेन्द्र सिंह कुशवाहा
By -
0
जालौन  - मिल रही जानकारी के मुताबिक जालौन में पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के खिलाफ लिखे गए मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने भाजपा के जनप्रतिनिधि और वर्तमान में उरई से विधायक गौरीशंकर बर्मा को घेरना शुरू कर दिया है । मंगलवार को क्षेत्रों में भ्रमण पर जा रहे भाजपा के उरई से विधायक गौरी शंकर वर्मा की गाड़ी का उरई के पत्रकारों ने घेराव किया साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए नारे लगाते हुए विधायक जी को मामले से अवगत कराया । साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की आपको बता दें कि पिछले सप्ताह में पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी । इस खबर को जनपद के पत्रकारों अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस खबर को प्रमुखता से दिखाया । इस खबर के बाद पुलिस प्रशासन भड़क गया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उरई के मंडी चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह द्वारा अज्ञात में पत्रकारों के खिलाफ उरई कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । जिसमें यह कहा गया था कि पत्रकारों ने पुलिस की छवि धूमिल की है । मामला पंजीकृत होने के बाद पत्रकारों ने जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन को दो बार ज्ञापन देकर मुकदमा को खत्म करने की मांग भी की थी लेकिन बावजूद भी इस मामले में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई ना होने के बाद पत्रकारों में रोष व्याप है ।



आपको बतादे फर्जी मुकदमे को खत्म ना होने से पत्रकार बिफर गए और उरई के सभी पत्रकारों ने विधायक जी की गाड़ी का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे मामले से अवगत कराया । पत्रकारों की बात सुनते हुए गौरी शंकर वर्मा ने इस मामले को पदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष रखने की बात कही है । साथ वहां पर मौजूद पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पुलिसकर्मी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । और उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अवश्य न्याय दिलाया जाएगा । इस मौके पर तकरीबन दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे विधायक जी के आश्वासन देने पर कहीं जाकर मामला शांत हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे

एक टिप्पणी भेजें (0)