उत्तर प्रदेश - नए आदेश के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश के निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन मुफ्त दिया जाएगा। अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल इसका पैसा नहीं लेंगे। यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए मरीजों को राहत दी है।
कोरोना के प्रकोप के साथ अब ब्लैक फंगस ने भी अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान की सरकार ने ब्लैक फंगस की गंभीरता देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया है। वहीं राहत की बात यह है कि इस फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन और किल्लत को दूर करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।
नये आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के निजी अस्पतालो भर्ती मरीजों को भी एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की डोज मुफ्त में मुहैया कराएंगे। मरीजों का डेटा अपलोड करने के लिए सरकार ने अस्पतालों को एक पोर्टल का लिंक भी दिया है। इस पोर्टल पर ही सरकारी अस्पतालों के मरीजों को पहले ही इंजेक्शन और दवाईयां मुफ्त में दी जा रही हैं।
ब्लैक फंगस के बुधवार को लखनऊ में 22 मरीज मिले है । जिसमें से केजीएमयू में 16 मरीज मिले । चार मरीज ब्लैक फंगस के लोहिया संस्थान में और दो मरीज एरा में भर्ती हुए। वहीं अब ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 77 हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 150 से ज्यादा लोग इस फंगस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से सात मरीजों की अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो चुकी है ।
आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे