जालौन - जैसे कि आप सभी को ज्ञात है कि उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ़्यू का ऐलान किया गया है ।ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ही टेस्टिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ अत्यधिक पॉजिटिव के सामने आए रहे है । ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड -19 अत्याधिक मरीज निकलना सरकार के लिये चिंता का विषय बना हुआ है । इन कोविड -19 केसों को मद्देनजर प्रदेश के मुखिया योगी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं । सरकार द्वारा शहरों तथा ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई और सेनेटाइजर करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा इसी कड़ी में आज जालौन जिले के ग्राम लहचूरा एवं कोरीपुरा ग्राम में नवनिर्वाचित प्रधान अनिल कुमार वर्मा एवं सचिव गजेंद्र सिंह कुशवाहा के निर्देशन एवं देखरेख में ग्राम की सभी गलियों में एवं सार्वजनिक स्थान जैसे कि मंदिर इन सभी जगहों पर साफ सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के बाद सेनेटाइजर का कार्य किया जा रहा है। जिससे की ग्रामीण इलाकों में कोरोना को मात दी जा सके ।
लहचूरा एवं कोरिपुरा में कोरोना की रोकथाम के लिए किया गया सैनिटाइजर का छिड़काव
By -
मई 10, 2021
0
Tags:


आप अपने सुझाव हमे यहा टिप्पणी कर के दे सकते हे